Most love in hindi shayri


 तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,

तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,

हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,

तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।


हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,

हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,

कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,

जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।



जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,

जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,

अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,



जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,

लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,

कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,

जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।


इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,

लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,

कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,

जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।


हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,

दिल डूबता है दर्द की गहराई में,

हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,

क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।


इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,

इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,

हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,

इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।



तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,

क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,

न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,

अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।


मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,

मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,

ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,

मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ