Love shayri love in hindi


 ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,

और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद

लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,

चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।



हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,

हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,

आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,

जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,


जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,

आप ही हमारे होठो की हँसी हो,

अगर जिंदगी में न मिले तो चाह

कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।



बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,

फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।



बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,

कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।



तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,

बस तू जमाने से जिक्र न करना,

बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,

बस तू मेरी फ़िक्र न करना।



जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,

लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ