तुम्हे हमने अपने अरमानो से भी ज़्यादा चाहा है,
खुदा ने तुम्हे मुस्कान से भी खूबसूरत बनाया है,
मेरी ज़िन्दगी पर तो है बस तेरी ही हुकूमत,
मैंने तो हर दुआ में बस तुझे ही मांगा है।
उन लोगो को ज़िंदगी में कभी भुलाया नही जाता,
जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी आज़माया नही जाता,
जो लोग इन धड़कनों में समा जाते हैं,
उनका ख्याल दिलो से मिटाया नही जाता।
तू कितना दूर है मुझसे लेकिन मेरे पास भी है,
तू नही है तेरी कमी का अहसास भी है,
वैसे तो लाखों है इस ज़माने में,
लेकिन तू जान भी है और खास भी है।
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ