Love satus shayri in hindi



 अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,

और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।



चाँद को भी मिल गई चाँदनी,

अब सितारों का क्या होगा,

अगर मोहब्बत एक से ही करली,

तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।



जब हमे धोखा मिला प्यार में,

तो जीवन में उदासी छा गई,

सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,

पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।


तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,

फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,

सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,

जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।


अपने होठो से कुछ न कह कर,

आँखों से सब कह जाती हो,

तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज

मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।



आप हम पर मत किया करो इतना शक,

आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक


अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,

तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,

जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,

उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।


मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,

बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,

अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,

ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।


तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,

तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,

हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,

तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ