Delhi’s Covid positivity rate at 2.7 %, highest in last two months

चित्र
  Delhi’s Covid positivity rate at 2.7 %, highest in last two months Despite a sustained decline in daily across the country, Delhi showed a significant increase in new infections. However, the rise in numbers is marginal. With the rise in coronavirus cases again in Delhi, the infection rate has exceeded 2.5 per cent. On Monday, the national capital reported 137 new cases and zero death in the last 24 hours. As many as 144 people recovered from the infections.

50+ Love Shayari ! लव शायरी ! Lovely Shayari In Hindi - imHindi

 

ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,

ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,

ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।


तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,

तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,

जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,

तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।



बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,

इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं,

इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,

आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।


दिल के कोने से एक आवाज़ आती है

हमें हर पल उनकी याद आती है

दिल पूछता है बार – बार हमसे

के जितना हम याद करते है उन्हें

क्या उन्हें भी हमारी याद आती है


मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।


ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए

ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए

ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को

जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।




सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे

चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे

प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे

और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |



ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते

दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते

कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है

इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।



सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना

जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना

हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको

सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।



जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता

जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता

क्यों साथी बिछड़ जाते है ���मसे

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rim zim

Youtube.com

Facebook.com